26 अक्टूबर 2023 को लाजपत भवन प्रेक्षागार, मोतीझील कानपुर में लक्ष्मी देवी ललित कला अकादमी एवं दैनिक जागरण के संयुक्त तत्त्वावधान में अकादमी के कथक नृत्य और गायन के प्रतिभागी प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत ”दुर्गाभिरामम्” नृत्यनाटिका एवं गायन कार्यक्रम हुआ I इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केस्को के एमडी सैमुअल पाल ने प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया I