महत्वपूर्ण सूचना

हमारे विषय में

लक्ष्मी देवी ललित कला अकादमी की स्थापना २७ जुलाई २००२ को श्रीमती लक्ष्मी देवी गुप्ता जी के जीवन काल में
श्री पूर्ण चन्द्र गुप्त स्मारक ट्रस्ट के अंतर्गत हुई |
श्रीमती लक्ष्मी देवी जी की रूचि गायन में ही नहीं, साहित्य, संस्कृति एवं कला में भी थी
उनका सपना था कि कानपुर कला और संस्कृति का अभिनव केंद्र बने |

उद्देश्य

  • श्रेष्ठ कलाओं, कलाविधाओं व भारतीय साहित्य के विशिष्टजनों को सम्मानित करना।
  • हिन्दी के साथ-साथ भारत की विभिन्न भाषाओं में रचित मूल साहित्यिक कृतियों का देशी-विदेशी भाषाओं में अनुवाद सुलभ कराना।
  • भारतीय कलाओं तथा साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय एकता-अखंडता के संदेश को भारत के बाहर पहुँचाने तथा अप्रवासी भारतीयों को भारत से जोड़ने के लिए काम करना।